महिला चिकित्सक को प्रताड़ित करने के आरोप में पति सहित परिजनों पर केस, 14 वर्ष से प्रताड़ना की शिकायत
महिला चिकित्सक का आरोप है कि उनकी शादी वर्ष 2010 में डॉक्टर रविंद्र सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही आरोपी उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। इस बीच बेटी पैदा होने के बाद सभी उनके साथ ज्यादा मारपीट करने लगे। उनका किसी प्रकार का आर्थिक सहयोग भी नहीं करते। बीते 21 फरवरी को महिला चिकित्सक को उनके पति ने मार दिया जिससे तीन दांत टूट गई।
महिला चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। ज्योति कुमारी मिर्जापुर जिले के कछवा बगहा इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।