महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में दलाली करने वाले कर्मचारियों पर केस

mahamana cancer institute
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एसीपी भेलूपुर के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान सुंदरपुर सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी पवन कुमार सिंह, राजकुमार और बाहरी आलोक कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी कुटरचित करने के मामले में चितईपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने 12 दिसंबर 2023 को मऊ जनपद के रहने वाले मुन्ना चौरसिया से जालसाजी की। 

मुकदमे के मुताबिक, कानपुर के रतनपुर कॉलोनी के रहने वाले आलोक कुमार पर अनैतिक रूप से अस्पताल में चिकित्सा के लिए अपॉइंटमेंट की सुविधा लेने का आरोप था। इसके अतिरिक्त बी केयर फाउंडेशन एक कर्मचारी द्वारा मरीज से रिश्वत लेकर आर्थिक सहायता दिलाने की शिकायत मरिज द्वारा मामला संज्ञान में आया था। मरीज की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन द्वारा विभागीय जांच शुरू की गई। मरीज द्वारा समस्त बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग व बैंक से लेनदेन के पर्चियों की जांच की गई। 

जांच में अस्पताल के कर्मचारी पवन कुमार सिंह, बी केयर फाउंडेशन के कर्मचारी राजकुमार और आलोक कुमार का नाम उजागर हुआ है। उजागर सबूत से लगता है कि अस्पताल के कुछ अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल में कार्य कर रहे धर्मार्थ संगठन की कर्मचारी और दलालों की संलिप्त हो सकती है। इन गतिविधियों में रिश्वत लेना धोखाधड़ी करना और धर्माथ संगठन से संबंधित धन का दुरुपयोग करना जैसी निंदनीय कार्य शामिल है। उपरोक्त निष्कर्ष के आधार पर अस्पताल में चल रहे ऐसे किसी भी रैकेट का पर्दाफाश करने और उसे खत्म करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज सबूत के आधार पर जांच में जुट गई है। 

थानाध्यक्ष चितईपुर चंद्रदीप कुमार ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story