जेल में कैदी से मिलने आयी महिला के पास से कारतूस बरामद, मचा हड़कंप
शुक्रवार को जिला जेल में कैदी से मुलाकात से पहले जेल पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान संगीता दीक्षित पत्नी अवनीश दीक्षित निवासी तुलसीनगर कालोनी, थाना सारनाथ के पास से एक जिन्दा कारतूस पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में संगीता दीक्षित ने बताया कि यह कारतूस मेरे पति के दोस्त जितेन्द्र सिंह की लाईसेंसी पिस्टल का है। जो पहले हमारी गाड़ी चलाते थे। जिनका अभी भी हमारे घर पर आना जाना लगा रहता है।
बताया कि वह दो दिन पहले हमारे घर आये थे। जिनका कारतूस गलती से हमारे घर पर गिर गया था। मैं उनको बताई तो वह बोले कि आप उसे अपने पास रख लीजिए मैं किसी दिन आकर ले जाउंगा। मैं छोटा समान होने के कारण उसे अपने पर्स में सुरक्षित रख रख ली थी। शनिवार को जब मैं अपने पति से जिला जेल मिलने आई तो अपने पर्स से उसे निकालना भूल गयी। भूल वश वह मेरे साथ जिला जेल चला आया। फिलहाल लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया है। पुलिस महिला के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।