सावधान ! क्या आप भी करते हैं गुड हेल्थ व पौरुष जीवन कैप्सूल का प्रयोग, स्वास्थ्य के लिए पड़ सकता है महंगा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यदि आप भी गुड हेल्थ व पौरुष जीवन कैप्सूल का प्रयोग करते हैं, तो सावधान हो जाएं। इन कैप्सूल का प्रयोग करना आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है। इसमें स्टेरॉयड की मात्रा अधिक पाई गई है। साथ ही यह मानक के विरुद्ध पाई गई हैं। 

इसकी जानकारी उ० प्र० आयुर्वेदिक सेवा के निदेशक ने दी। बताया कि मेडविन फार्माटेक व सिमको आर्गेनिक देव की गुड हेल्थ कैप्सूल तथा देव फार्मेसी (पी) की पौरूष जीवन कैप्सूल औषधियों को राजकीय विश्लेषक उ०प्र० लखनऊ द्वारा परीक्षण के बाद अधोमानक पाया गया है। जिसका उपयोग करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। 

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सरोज शंकर राम ने लोगो से अपील किया है कि उक्त औषधियां अधोमानक है एवं इन औषधियों में स्टेरायड की मात्रा पाई गयी है। इनकी बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित है एवं इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इन औषधियों का सेवन कदापि न करें एवं जनपद के समस्त आयुर्वेदिक औषधि विक्रेताओं से भी उन्होंने अपील किया है कि इन औषधियों का विक्रय कदापि न करें। विक्रय करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
 

Share this story