वााराणसी :  कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी कार, दो घायल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के डंगरहिया गांव के समीप हाईवे पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अचानक पलट गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। 

 
मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना अंतर्गत थानीपट्टी निवासी विजय कुमार शुक्ला अपने दो बेटों आयुष शुक्ला व शुभम शुक्ला के साथ निजी कार में सवार हो गुरुवार की शाम वाराणसी बाबा विश्वनाथ  का दर्शन पूजन करने जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-19 पर डंगहरिया गांव के समीप सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। 

कार पलटने के बाद कुछ दूर तक घसीटती हुई चली गई। इससे कार में सवार विजय कुमार शुक्ला और शुभम शुक्ला घायल हो गए। ग्रामीणों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। कुछ देर बाद घटनास्थल पर मिर्जामुराद पुलिस पहुंच जांच पड़ताल में जुटी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story