मिर्जामुराद में सड़क हादसे में घायल कार चालक की इलाज के दौरान 4 दिन बाद मौत
Oct 10, 2024, 17:55 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास 4 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक की इलाज के दौरान चार दिन बाद मौत हो गई। घटना तब हुई जब मेरठ के भीला रोड, मुल्तान नगर निवासी संजीव कुमार सिंह अपनी कार से वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे उनके चालक, विनोद कुमार सैनी, गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से विनोद कुमार को तुरंत वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई। घटना के चार दिन बाद, कार मालिक ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।