रिंग रोड पर ट्रेलर ने कार में मारी टक्कर, चकनाचूर हो गई कार, ड्राइवर घायल
वाराणसी। हरहुआ रिंग रोड पर रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां रोड के किनारे खड़े एक स्विफ्ट कार में अचानक से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि स्विफ्ट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं, कार के आगे खड़ी ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से सभी गाड़ियों को सड़क से हटवाया। वहीँ स्विफ्ट कार के ड्राईवर को नजदीकी एक अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस मामले में किसी के ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।