कैंट पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला ई-रिक्शा, नदेसर से हुआ था चोरी
वाराणसी। कैंट पुलिस ने चोरी हुआ ई-रिक्शा 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला। दो दिन पहले ई-रिक्शा नदेसर इलाके से चोरी हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर ई-रिक्शा की तलाश कर रही थी।
दो अक्टूबर को रात्रि करीब 11 बजे, इंद्रजीत कुमार, निवासी राजा बाजार नदेसर ने थाना कैंट में एक प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनका टोटो (ई-रिक्शा) रजिस्ट्रेशन नंबर UP 65 JT 8673, इंडिया होटल नदेसर के पास से चोरी हो गया है। इस सूचना पर कैंट थाना पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई और चोरी हुए ई-रिक्शे की तलाश शुरू कर दी।
कमांड सेंटर के कैमरों की मदद से घटना के 24 घंटे के भीतर रात्रि करीब 10 बजे, थाना कैंट की पुलिस टीम ने उक्त ई-रिक्शा को कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास से बरामद कर लिया। इसके बाद वाहन स्वामी इंद्रजीत कुमार को थाने बुलाकर उनका ई-रिक्शा सुपुर्द कर दिया गया।
ई-रिक्शा की इतनी जल्दी बरामदगी से खुश होकर इंद्रजीत कुमार ने वाराणसी पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। पुलिस टीम में थाना कैंट के उप निरीक्षक आयुष पांडेय, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल नागेंद्र, और कमांड सेंटर के उप निरीक्षक दुर्गेश सरोज शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।