कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं संग खेली होली, सुख, शांति व समृद्धि की हुई कामना
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाजी नगर वासियों और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवाजी नगर कॉलोनी के पार्क में जमकर होली खेली। होली पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का विधायक आवास पर आना प्रारंभ हो गया।
विधायक ने गुझिया, मिठाई, गुलाल और रंग से भरी बाल्टियों से कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। होली के दिन शाम को और उसके अगले दिन, दिन भर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने विधायक के आवास पर पहुंचकर पूर्व विधायक डॉ० ज्योत्सना श्रीवास्तव एवं वर्तमान विधायक सौरभ श्रीवास्तव को होली की शुभकामनाएं दी।
विधायक सौरभ ने भी सभी कार्यकर्ताओं के लिए बाबा विश्वनाथ से सुख, शांति, संपदा, अच्छे स्वास्थ्य एवं यश-कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।