कैन्ट विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संस्था सृजन के सानिध्य में कराया वृक्षारोपण

DD
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संस्था सृजन के सानिध्य में शिवाजी नगर पार्क और तुलसीपुर सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में पौधरोपण कराया। जिसमे मुख्य रूप से नीम, आंवला, सदाबहार, सहजन, शमी, अजवाइन आदि के पौधे लगाए गए।

 BN

विधायक सौरभ ने कहा कि निरंतर पौधरोपण करना और उन पौधों का पालन पोषण करना हम सभी का सृष्टि के प्रति दायित्व है। ऐसा कर हम अपने भविष्य को बेहतर करेंगे। हम सभी को अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।

CB

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री सौरभ सिंह पटेल, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, राजू खरवार, वीरू यादव, आदित्य शर्मा, सृजन संस्था के सदस्य एन एन सिंह और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l

VB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story