कैन्ट विधायक ने किया रु. 9.46 लाख की लागत से जल निकासी कार्य का शिलान्यास
वाराणसी। भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर के रामपुर में राजेंद्र मौर्या के आवास से रामविलास के आवास तक 9.46 लाख की लागत से 185 मीटर जल निकासी कार्य के शिलान्यास का पूजन स्थानीय नागरिक गोपाल गुप्ता से कराया एवं पार्षद लल्लन सोनकर ने नारियल फोड़कर पूजन संपन्न कराया। पूर्व सभासद अशोक जायसवाल व महानगर मन्त्री डॉ. अनुपम गुप्ता ने शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि "रामनगर की जनता को 15 वर्षों के कांग्रेसी कुशासन से मुक्ति मिल चुकी है। अब भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक मूलभूत सुविधाओं की पहुंच हो। काशी के हर घर तक जलनिकासी एवं मार्ग निर्माण हमारी प्राथमिकता में है।"
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित करके किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।