कैंट विधायक ने  सड़क का किया लोकार्पण, वार्डवासियों को होगी सहूलियत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को तुलसीपुर वार्ड में भार शिव मंगला विद्यालय के समीप स्थित सोनकर बस्ती में 184.10 मीटर लंबी और ₹8.92 लाख की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क गुल्लू सोनकर के आवास से शुरू होकर संतलाल सोनकर के आवास होते हुए अशोक सोनकर के आवास तक बनाई गई है।

इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक सोनकर ने शिलापट्ट का अनावरण किया, जबकि वरिष्ठ नागरिक लीला सोनकर ने नारियल फोड़कर सड़क का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि यह सड़क स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसका पूरा होना क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। विधायक ने सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे भी प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इस लोकार्पण समारोह में पार्षद प्रतिनिधि पुन्नू लाल बिंद, पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, अमित राय, आदित्य शर्मा, वीरू यादव, वैभव मिश्रा, किशन शर्मा, दीपक कसेरा, गुल्लू सोनकर, नत्थू सोनकर, लक्ष्मण सोनकर और बीरे सोनकर सहित कई स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story