कैंट विधायक बने कार्यकारी सभापति, समिति की बैठक में याचिकाओं का कराया निस्तारण
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने समिति के सभापति विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के निर्देश पर बतौर कार्यकारी सभापति विभिन्न विभागों की याचिकाओं का निस्तारण कराया। मैराथन बैठक में विभिन्न विभागों की याचिकाओं का निस्तारण कराया गया।
विधान भवन के कक्षा 44 ख में सुबह 11 बैठक शुरू हुई। इसमें भूतत्व एवं खनिकर्म, श्रम एवं सेवायोजन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण एवं सचिवालय प्रशासन विभागों की याचिकाओं का निस्तारण हुआ। अपराह्न 3.30 से प्रारंभ बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी, सहकारिता एवं संस्कृति विभागों की याचिकाओं का निस्तारण कराया गया। समिति के सदस्य विधायक राजीव गुम्बर, राजप्रसाद उपाध्याय, अमिताभ बाजपेयी, मनोज कुमार पांडेय, प्रभु नारायण यादव, रामफेरन पांडेय, कृष्णा पासवान व आशीष कुमार सिंह आशु ने यशिकाओं के निस्तारण हेतु अपने विचार रखे।
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे व सभी संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव व निदेशक, अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मीटिंग में अपना पक्ष रखा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।