कैंट जीआरपी के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, दो मोबाइल बरामद
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से शातिर चोर को पकड़ा। उसकी तलाशी लेने पर दो मोबाइल बरामद किए गए। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही जीआरपी विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी ज्ञानपुर रोड सत्येन्द्र प्रताप सिंह हमराही हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल विकास कुमार सिंह के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान स्टेशन के पूर्वी छोर पर नाम पट्टिका के 10 कदम चौकाघाट तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर दो चोरी के मोबाइल बरामद किए गए।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सूर्य प्रकाश मिश्रा ग्राम चांदपुर शोभ नाथहि थाना बैरिया जिला बलिया के रूप में हुई। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि तथा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।