कैंट जीआरपी ने आरोपित को पकड़ा, अदालत ने जारी किया था एनबीडब्ल्यू 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट जीआरपी की टीम ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया। अदालत ने इसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। सुरक्षा बल उसकी तलाश कर रहे थे। 

रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के निर्देशन में यह अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में, थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, चौकी प्रभारी जंघई एवं कांस्टेबल अभिनित कुमार द्विवेदी द्वारा वांछित अभियुक्त लालबहादुर यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव, निवासी कुकुराही रामपुर कला, थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैण्ट जीआरपी वाराणसी में दर्ज केस संख्या 7809/08, धारा 356/411 भादंवि में एनबीडब्लू/82 दंप्रसं जारी था।

Share this story