वाराणसी में वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए कैंटीन का हुआ शुभारंभ, नेशनल चैंपियनशिप को लेकर प्रशासन मुस्तैद
वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को स्टेडियम का विस्तृत निरीक्षण किया गया, ताकि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कमिश्नर, डीएम और डीआईजी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त एस राज लिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और डीआईजी शिवहरि मीणा मौजूद रहे। इस दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल से मैच की तैयारियों, व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली गई। निरीक्षण में प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और खेल संघ के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

माता अन्नपूर्णा पूजन के बाद कैंटीन का उद्घाटन
निरीक्षण की शुरुआत माता अन्नपूर्णा के विधि-विधान से पूजन के साथ की गई। इसके बाद खिलाड़ियों की सुविधा के लिए नवनिर्मित कैंटीन का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर अधिकारियों ने कैंटीन में मौजूद खिलाड़ियों से सीधा संवाद किया और व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।

अधिकारियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
कमिश्नर और जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों ने कहा कि वाराणसी देशभर से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्हें यहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हों व्यवस्थाएं
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले देशभर के खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। स्टेडियम की सुरक्षा, खेल मैदान, कैंटीन, आवास और अन्य सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।

प्रशासनिक निरीक्षण और कैंटीन के शुभारंभ से यह स्पष्ट है कि वाराणसी राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।

