महाकुंभ के लिए निरस्त ट्रेनें बहाल, आज से चलेंगी

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए निरस्त की गईं ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। ट्रेनों का संचालन 4 फरवरी यानी मंगलवार से शुरू होगा। इससे लोगों को सहूलियत होगी। 

महाकुंभ हादसे और भीड़ के मद्देनजर रेलवे प्रशासन की ओर से कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। वहीं कई को परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा था। बसंत पंचमी के बाद अब स्थिति सामान्य है। ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। 

छपरा से 4 फरवरी को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से चलाई जाएगी। दानापुर से 4 फरवरी को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग एवं समय से ही चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सभी निरस्त ट्रेनों को 4 फरवरी से निर्धारित मार्ग से चलाया जाएगा।

Share this story