बरेका राजकीय महिला महाविद्यालय में शिविर, एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा व समाज सेवा का पढ़ाया पाठ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवकों का एक दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर शुभलक्ष्मी त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन से किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं एक दिवसीय शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए स्वयंसेवकों के भीतर राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा के प्रति जागरूक बनाया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों के स्वास्थ्य परिचर्या की। प्रशिक्षक सबा एवं साक्षी ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉक्टर रचना शर्मा ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए काव्य पाठ किया। स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता का कार्य किया। साथ ही स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है विषय पर स्वयंसेवकों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. गोमतेश्वर पाल, डॉ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. संजय, डॉ. रचना शर्मा, डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. अनुज कुमार सिंह, निरंजन पांडे, डॉ. मनीषा सिंह, दुर्गा, जूली आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story