ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों को बुलाकर घंटों कराया इंतजार, आक्रोश, न्याय यात्रा को बताया अभिशाप यात्रा
वाराणसी। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों को कुरौना गांव में बुलाकर घंटों इंतजार कराने से आक्रोश दिखा। किसानों ने कांग्रेस नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया। साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अभिशाप यात्रा बताया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों को कुरौना सरस्वती विधि महाविद्यालय में बुलाया था। यहां राहुल गांधी की यात्रा का पड़ाव था। यहां लंच करने के बाद राहुल की यात्रा आगे बढ़ी। किसानों का कहना रहा कि तीन घंटे से गेट पर इंतजार करते रहे, लेकिन राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई। किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा ने कहा कि अन्नदाता किसान के मुद्दे से न राहुल गांधी और नही कांग्रेस पार्टी को को कोई सरोकार है। किसान संघर्ष करके जब मर जाता है, तब केवल राजनीतिक रोटी सेंकी जाती है। राहुल गांधी केवल अपनी खोई राजनीतिक विरासत को पाने के लिए किसानों का उपयोग करना चाहते हैं। उनका किसानों के साथ हो रहे अन्याय से कोई सरोकार नहीं है। मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर सहित रिंग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, काशी द्वार और वैदिक सिटी से प्रभावित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलवाने के लिए बुलाकर कांग्रेस नेताओं ने उपेक्षित किया। इससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है।
कहा कि किसानो ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से सामूहिक इस्तीफा दिलवाया जाएगा। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अगर किसानों के वैधानिक अधिकारों के मुद्दे पर वार्ता नहीं करेंगे तो 24 फरवरी को वाराणसी के किसान बड़ी किसान महापंचायत आमंत्रित कर व्यापक अन्दोलन की रणनीति बनाएंगी। इस दौरान मेवा पटेल, खटाई लाल, डा विजय नरायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, अवधेश प्रताप पटेल, रमेश पटेल, हृदय नरायण उपाध्याय, विजय गुप्ता आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।