विकसित भारत ग्रामीण संवाद यात्रा को कैबिनेट मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
वाराणसी। विकसित भारत ग्रामीण संकल्प रथ को शिवपुर विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को अमरपट्टी में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कैबिनेट मंत्री ने रथ रवाना करने से पूर्व उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह संकल्प यात्र विकास खण्ड के प्रत्येक गांवों में जायेगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, आयुष्मान भारत सहित सत्रह जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। यह संकल्प यात्रा इन योजनाओं से आच्छादित ग्रामीणों से उनका फीडबैक लेगा। यह योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलाने का हमारा अंतिम प्रयास है।
ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु ग्रामीणों से अपील की। खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि विकसित भारत ग्रामीण संवाद संकल्प यात्रा का प्रभारी एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह को बनाया गया है। हर गांव के सचिव कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों की सूची बनाकर ब्लॉक कार्यालय पर देगें। उसके बाद पात्रता की जांचकर लोगों को लाभ दिलाया जायेगा।
कार्यक्रम में भाजपा चिरईगांव मण्डल अध्यक्ष कमलेश मौर्य, पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. आर. ए. चौधरी, एडीओ सांख्यिकीय, एडीओ आईएसबी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।