कल बंद रहेंगे बनारस के व्यापारिक प्रतिष्ठान, बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों पर अत्याचार से व्यापारियों में आक्रोश, करेंगे विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद गैर मुस्लिमों के खिलाफ हिंसक घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है। वहीं मंदिरों को भी क्षति पहुंचाई जा रही है। इसको लेकर वाराणसी के व्यापारियों की मीटिंग बुधवार को सरोजा पैलेस में हुई। इसमें बांग्लादेश की घटना पर खासा रोष जताया। व्यापारियों ने इसके विरोध में 22 अगस्त गुरुवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने का ऐलान किया। व्यापारी जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मीटिंग में बनारस के सभी केंद्रीय व्यापार मंडल महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल, वाराणसी व्यापार मंडल, काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष /महामंत्री के साथ अन्य प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें संयुक्त रूप से बनारस के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया।
सायंकाल 4 बजे शहीद उद्यान के मुख्य द्वार (रुद्राक्ष नगर निगम ) पर अपने संगठन के सभी व्यापारियो एवं नागरिकों के साथ एकत्रित होंगे। विशाल सभा एवं आक्रोश मार्च निकालेंगे। बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्रानन्द सरस्वती, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, अजीत सिंह बग्गा, संजीव सिंह बिल्लू,प्रमोद अग्रहरि, सन्नी जौहर, राकेश जैन, कवीन्द्र जायसवाल, अनिल केशरी, प्रतीक गुप्ता, तिलकराज मिश्रा, भगवान दास जायसवाल, रविशंकर सिंह, सत्यनाराण सेठ, शैलेन्द्र साहू, संतोष अग्रवाल,कृष्ण कुमार जायसवाल, कीर्ति पांडेय, घनश्याम जायसवाल, जितेंद्र गुप्ता, डॉ राजेश त्रिवेदी, डॉ अशोक राय, घनश्याम जायसवाल,घनश्याम मिश्रा,बिपिन अग्रवाल,रामभजन अग्रहरि, शैलेश गुप्ता बमबम, सोमनाथ विश्वकर्मा, संजय सिंह,गोकुल शर्मा, डॉ अंजनी मिश्रा, रजनीश कन्नौजिया, अशोक अग्रहरि, राजकुमार शर्मा, अजय गुप्ता,अखिलेश सिंह,शैलेश वर्मा, मनोज रावत अच्छू,गौरीशंकर नेवर,गुलशन कपूर,राम भरत ओझा , सतनाम सिंह धुन्ना , समीर नंदन गुप्ता ,राकेश मिध्दा,संदीप चतुर्वेदी ,दिनेश अग्रवाल,राधेश्यम गोंड, रोहित पाठक ,जितेंद्र अग्रहरि , भारत अग्रहरि,जयदीप सिंह बबलू ,सोनी जायसवाल, सविता सिंह ,रजनी देसाई , बबीता चौरसिया , शालिनी गोस्वामी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।