करंट की चपेट में आये सर्राफा व्यवसायी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के मुताबिक, उक्त बाजार निवासी अरुण सेठ (45 वर्ष) अपने मकान की तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य करा रहे था। इसी दौरान वह गुरुवार अत्यधिक गर्मी के कारण मजदूरों के लिए पंखा लगा रहे थे। तभी कोई शार्ट सर्किट हुआ और अरुण बिजली के तार से चिपके रहे।
परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गये, जहां उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक सात भाइयों में चौथे नंबर के थे। वह एक पुत्र एक पुत्री के पिता हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।