करंट की चपेट में आने से भैंस की हुई मौत, बाल -बाल बचा पशुपालक
May 28, 2023, 18:36 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में रविवार को दोपहर बिजली के खंभे में उतरे करंट के चपेट में आने से भैस की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करंट की चपेट में आने से पशुपालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बेनीपुर गांव निवासी पशुपालक रामजी पाल अपने आधा दर्जन भैंसों के साथ सिवान में चरा रहा था, तभी अचानक बिजली के खंभे में उतरे करंट के चपेट में आने से एक भैंस चपेट में आ गई। पशुपालक के अनुसार भैंस की कीमत ₹70 हजार है। वहीं सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को देते हुए बिजली को बंद करवाया और इसकी सूचना राजस्व विभाग को दिया।

