कार्यकर्ताओं ने मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन, बोले, लोस चुनाव में पावर आफ बैलेंस के रूप में उभरेगी पार्टी
वाराणसी। कार्यकर्ताओं ने सोमवार को वरुणा पुल कचहरी शास्त्री घाट पर बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मायावती को सामाजिक परिवर्तन की नायिका बताया। भरोसा जताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में पावर आफ बैलेंस के रूप में उभरकर सामने आएगी।
इस दौरान बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी रामचंद्र गौतम ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा कि बसपा पूरे देश में आपसी भाईचारा की बदौलत आगामी लोकसभा चुनाव में पावर आफ बैलेंस के रूप में उभरकर सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बहन जी हमारी नेता हैं, जैसा उनका आदेश होगा, वैसी रणनीति आगे बनाएंगे। बताया कि बहन जी के जन्मदिन पर बहुजन मूवमेंट सफरनामा प्रकाशित किया गया।
कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी हरदम तैयार है। बसपा देश की तीसरी राष्ट्रीय पार्टी है। अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है। यूपी के साथ ही पूरे देश में भाईचारा की बदौलत पार्टी चुनाव लड़ेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।