संदिग्ध अवस्था में बीएससी की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, माता-पिता का पहले ही हो चुका है देहांत

hang out
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रोहित नगर स्थित मंगलम अपार्टमेंट की रहने वाली बीएससी की छात्रा ने बुधवार देर शाम फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। अपने मौसी के घर पर रहकर एक निजी कॉलेज से बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करने वाली वैशाली सिंह उर्फ किशु [19 वर्ष] ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाई है। घटना की सूचना पर लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजे को तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।  

जानकारी के मुताबिक, वैशाली मूल रूप से बिठवल बबुरी चंदौली की रहने वाली थी। मृतिका तीन बहन में सबसे बड़ी थी। उसकी दो बहनें मयूरी और जस्सी दूसरी मौसी के घर करौदी रहती हैं। वैशाली के माता का देहांत 2014 में और पिता का देहांत 2021 में हो गया था। माता-पिता दोनों लोग शिक्षक थे। वैशाली की मौसी विनीता सिंह सैदपुर गाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय में टीचर है। सुबह वह अपने विद्यालय चली गई। देर शाम में जब वह लौटी तो भीतर से दरवाजा बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं हुई। 

घर में वैशाली और विनीता का बेटा शाश्वत सिंह रहता है। शाश्वत अपनी नौकरी पर चला गया था। विनीता सिंह के पति की पहले मौत हो गई है। उनके जगह पर उन्हें नौकरी मिली। इधर माता-पिता की मौत के बाद वैशाली विनीता के घर रहने लगी। जबकि उसकी दो छोटी बहनें मयूरी और जस्सी छोटी मौसी आरती सिंह के घर केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई करती हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story