BLW में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सगे भाइयों ने ठग लिए 67 लाख, कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएलडब्ल्यू (बनारस रेल इंजन कारखाना) में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो सगे भाइयों ने पांच लोगों से 67 लाख रुपये ठग लिए। भुक्तभोगी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई थी। कोर्ट के आदेश पर बलिया निवासी सगे भाइयों के साथ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सुंदरपुर के राजेंद्र विहार कालोनी निवासी कमल कुमार तिवारी ने बताया कि इंद्रजीत और अवधेश उनके पुराने परिचित थे। दोनों भाइयों का कहना था कि अगर पांच लोग एक साथ मिल जाएं, तो वे उनकी नौकरी बरेका में लगवा देंगे। इसके लिए प्रति कैंडिडेट 15 लाख रुपये खर्च आएगा। कमल ने बताया कि दोनों भाइयों की बातों पर विश्वास कर उन्होंने उन्हें 14 लाख रुपये दिये। 

कमल के अलावा तौशाद अहमद ने 28 लाख, दयानंद ने 15 लाख और राकेश सिंह ने 10 लाख रुपये दिए। दोनों भाइयों ने जो नियुक्ति पत्र दिया, उसे लेकर बरेका गए तो पता चला कि वह फर्जी है। वहीं दूसरी ओर छित्तूपुर में रहने वाली युवती को आनलाइन नौकरी का झांसा देकर ठगों ने 67 हजार रुपये की चपत लगा दी। लंका थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Share this story