भाई को उधार दिए पैसे को वापस मांगने पर भाई ने किया बहन की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में भाई को उधार दिए पैसे मांगने गई बहन की भाई और भाभी ने जमकर पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी अशोकपुरम कॉलोनी में रहने वाले रवि प्रकाश चौबे अपनी बहन चितईपुर कंदवा इलाके में रहने वाली इंजीनियर आकांक्षा पचौरी उनके पति गिरजेश से 20 लाख रुपए वर्ष 2016 में कर्ज पर मकान खरीदने के लिए लिया था। आकांक्षा और उनके पति गिरजेश पचौरी के दबाव बनाने पर बीते 21 अगस्त को रवि प्रकाश अपने घर 10 लाख रुपए देने के लिए बुलाया था। आकांक्षा पैसा लेने के लिए अशोक पुरम स्थित उसके घर पहुंची.आकांक्षा को देखते ही रवि प्रकाश चौबे और उसकी पत्नी दूर्वा चौबे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी।
दर्ज शिकायत के अनुसार मारपीट करते हुए रवि प्रकाश ने अपनी बहन आकांक्षा की साड़ी खींचने लगा और उसके गले से चैन भी छीन लिया। लंका पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी रविप्रकाश चौबे उसकी पत्नी दूर्वा चौबे के खिलाफ मारपीट छेड़खानी और चेन चुराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।