नेहरू युवा केंद्र के ‘विकसित भारत 2047’ के भाषण प्रतियोगिता में मेघावी युवाओं ने लिया हिस्सा

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने वाराणसी जनपद के उत्कृष्ट मेधावी व नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित विषय “विकसित भारत 2047” के भाषण प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश जिस प्रकार से बदल रहा है और विगत 10 सालो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गाथा लिख रहा है। 

कहा कि 2047 तक देश अमेरिका, चीन व रुस जैसे विकसित राष्ट्र की अगली पंक्ति मे खड़ा दिखेगा। आज जिस तरह से सड़को, रेलवे रोडवेज स्कूल आदि की कायाकल्प हो रहा है, आने वाले समय मे भारत तरक्की का एक नया आयाम लिखेगा। 

varanasi news

भाषण प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर के रूप में जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र पाल, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवक लियाकत अली, राहुल सिंह निदेशक, पूर्व जिला विकास अधिकारी डॉ दयाराम विश्वकर्मा और आश्वनी त्रिपाठी ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में चार जनपदों के वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जनपद के युवाओं ने हिस्सा लिया। 

varanasi news

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी प्रतीक शाहू ने ज्यूरी मेंबरों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही प्रतियोगिता में वाराणसी से रतन कुमार प्रथम, आदित्य शंकर मिश्रा द्वितीय, चंदौली से शिवम राय प्रथम, अमिश कुमार द्वितीय, सोनभद्र से अर्पित देव पांडेय प्रथम, कुमारी आशा द्वितीय, मिर्जापुर से दिपाशु प्रथम और आंचल यादव द्वितीय रहीं। उप निदेशक अनिल कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story