बरेका महाप्रबन्धक बासुदेव पांडा ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

iugk
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर अपने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कर्मचारी परिषद, ओ.बी.सी. व एस.सी./ एस.टी. एसोसिएशन के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

uhkuj

महाप्रबंधक ने प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण के साथ बरेका कारखाना के लोको असेम्बली शॉप सहित विभिन्नों शॉपों में जा कर एवं प्रशासन भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर नये साल में नये उमंग एवं उत्साह के साथ कार्य करने एवं उनके परिवार जनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे जीवन की मंगल कामना की, जिससे बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों में आज पूरे दिन काफी खुशी का माहौल था।

mnb

नव वर्ष के इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने बरेका के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं 10,000 वें लोकोमोटिव बनाए जाने पर सराहना की तथा सभी को बधाई दी। उन्होंने नये साल में आने वाले चुनौतियों को सामना करने के लिए सभी विभागों को कदम से कदम मिलाकर साथ काम करने के लिए प्रेरित किया, जिससे बरेका को मिलने वाले उत्पादन लक्ष्य, गैर रेलवे ग्राहक एवं विदेशों से प्राप्त लोको क्रय आदेश को समय से आपूर्ति करने के साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को अपने हुनर को और विकसित करने, लोको आइटमों की बेहतर भंडारण, निर्यात की नयी संभावनाओं के लिए प्रोत्साहित भी किया।

mnb

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story