बरेका कर्मियों को दिलाई गई सत्यनिष्ठा की शपथ, महाप्रबंधक ने दायित्वों का कराया बोध
वाराणसी। केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने किया। बरेका प्रशासन भवन के स्वागत हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सजगता बढ़ाने और ईमानदारी से कार्य करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
महाप्रबंधक ने कहा कि सत्यनिष्ठा हमारी कार्य संस्कृति का आधार है। इस सतर्कता सप्ताह का उद्देश्य न केवल भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक कर्मचारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करे।” उनके अनुसार, यह सप्ताह बरेका के कर्मचारियों के लिए नई ऊर्जा और संकल्प लेकर आया है।
सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में बरेका के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति देखी गई। सभी ने सतर्कता और ईमानदारी के सिद्धांतों को अपने कार्यों में शामिल करने का संकल्प लिया। प्रमुख अधिकारी जो इस अवसर पर मौजूद थे, उनमें प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रतो नाथ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार नीरज वर्मा, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त नुरुल होदा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह, और मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा शामिल थे।
अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (विद्युत) मनोज कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर (लोको) मनोज कुमार सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस.बी. पटेल, और मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा ने किया।
महाप्रबंधक ने दिलाए ये संकल्प
• जीवन के हर क्षेत्र में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन,
• रिश्वत न लेने और न देने की प्रतिबद्धता,
• अपने कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन,
• जनहित में कार्य करना,
• व्यक्तिगत आचरण में ईमानदारी को प्राथमिकता देना,
• और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को करना।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।