चाईनीज मांझे की चपेट में आने से बालक घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा ईलाज
इसी बीच सोमवार को एक सात साल का बच्चा इसकी चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे स्थानीय नागरिक मलदहिया स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्चे को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, चाईनीज मांझे से घायल बच्चा सीर गोवर्धनपुर का रहने वाला है और वह कक्षा एक का छात्र है। बच्चे के पिता आशीष यादव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी डॉक्टर के यहाँ दवा लेने निकले थे। बच्चा बाइक पर आगे बैठा था तभी अचानक चौकाघाट ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उसकी गर्दन कट गई। पास से गुजर रहे अधिवक्ता अजीत जायसवाल हादसा देख रुक गए और बच्चे को लेकर तत्काल सिंह मेडिकल पहुंचे। वहाँ से बच्चे को ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में ENT के डॉक्टर बच्चे का उपचार कर रहे हैं।
चाईनीज मांझे से पत्रकार घायल
चाईनीज मांझे के दंश से पत्रकार भी अछूते नहीं हैं। पुलिस लाइन पांडेपुर ओवर ब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से पत्रकार घायल हो गए। उनके हाथों व गर्दन में काफी चोट आई है।
जनपद में तेजी से फल रहा चाईनीज मांझे का कारोबार
गौरतलब है कि प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद वाराणसी में मांझे का व्यापार धड़ल्ले से हो रहा है। चाईनीज मांझा फ़िलहाल डायरेक्ट तो नहीं बिक रहा, लेकिन चोरी छिपे इसकी खूब बिक्री हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार चाईनीज मांझा बेचने वालों ने होम डिलीवरी का तरीका अपनाया है। आइए गोदाम में जाकर सैंपल देखिए, पैसे जमा करिए और आके बताए एड्रेस पर माल पहुंच जाएगा।
बनारस के दालमंडी, हडहासराय, काशीपुरा, आदमपुर, हनुमान फाटक, रामनगर में मांझा माफिया सक्रिय हैं। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं है। यहां चोरी छुपे चाईनीज मांझे की पूरी खेप बेची जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।