राजकीय बाल सुधार गृह से फरार हुआ बालक, लापरवाह 4 कर्मचारियों पर हुआ मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय बाल सुधार गृह में उस समय हड़कंप मच गया,जब गिनती के दौरान एक बालक के गायब होने की खबर मिली। आनन-फानन में इसकी शिकायत रामनगर थाना क्षेत्र के पुलिस से की गई। जानकारी के अनुसार राजकीय बालगृह रामनगर के आवासीत 12 वर्षीय बालक अपने कमरे में लगे एक्जास्ट तोड़कर फरार हो गया। अधिकारियों की माने तो मामला 31 मार्च का है और बालक को ढूंढने की कोशिश किया गया। जब ढूंढने के बाद भी बालक नही मिला तो रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। वही लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाया गया।
Vns
इस पूरे मामले को लेकर राजकीय बाल सुधार गृह के प्रभारी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बालक के फरार होने के मामले की जांच की जा रही है। बालक के फरार होने को लेकर 4 कर्मचारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनका नाम शिव शंकर पांडे, सोनू प्रजापति राजू वर्मा और अशोक कुमार है। इन सभी चार कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बालक राजकीय बाल सुधार गृह से फरार हो पाया है। वही सुधार गृह से भागे बालक की गुमशुदगी भी रामनगर थाने में दर्ज कराई गई है। वही इस पूरे मामले को लेकर रामनगर थाना के प्रभारी भरत उपाध्याय ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बालक को ढूंढने के लिए एक टीम गठित की गई है, जो बालक को ढूंढने के साथ ही पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share this story