दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे बरेका के दोनों गेट, वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका (बनारस रेल इंजन कारखाना) में इस साल दशहरा पर 75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बरेका के दोनों मुख्य गेटों को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक बंद रखा जाएगा। पिकेट गेटों से भी साइकिल और टू-ह्वीलर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

रावण दहन बरेका स्टेडियम में किया जाएगा, जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों में साइकिल, रिक्शा, टू-ह्वीलर और चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बरेका स्टेडियम, सिनेमा हॉल, और बास्केटबॉल ग्राउंड के आस-पास भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके अलावा, सुरक्षा के तहत स्टेडियम और उसके आसपास गुमटियां, ठेले, या गैस सिलेंडर (गुब्बारे भरने वाले सहित) लाने की अनुमति नहीं होगी।

बरेका के पीआरओ राजेश कुमार के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर आयोजन स्थल पर हैंडबैग, पॉलिथीन पैकेट, ट्रांजिस्टर, खिलौने, महिलाओं के बैग टाइप पर्स, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की मनाही है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन प्रतिबंधों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story