रामनगर: पुलिस चौकी के पास मिला रूहुल अमीन का शव, पत्नी ने की पहचान

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
संवाददाता – राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी पुलिस चौकी के पास शनिवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति रूहुल अमीन का शव सड़क पर पाया गया। मृतक के पास उसकी साइकिल भी गिरी हुई थी, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव की पहचान के प्रयास किए।

पत्नी ने की पति की पहचान

देर शाम मृतक की पत्नी सेमेरा बीबी को किसी स्रोत से जानकारी मिली कि रामनगर पुलिस को एक शव मिला है। वह तुरंत थाने पहुंची और अपने पति, राहुल शेख उर्फ रूहुल अमीन, की पहचान की। रूहुल अमीन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के डूमूर गांव का निवासी था। वह कबाड़ का काम करता था और वर्तमान में वाराणसी के सुंदरपुर के अंसार मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

घटना के समय एक प्रत्यक्षदर्शी ने देखा कि रूहुल अमीन चौकी के पास अपनी साइकिल किनारे खड़ी कर पेट पकड़कर घूम रहा था। उसने थोड़ी देर बाद एक ऑटो में बैठकर सफर किया, लेकिन जल्द ही उतरकर सड़क किनारे लेट गया। कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस अब घटना की गहराई से जांच कर रही है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story