कैंट स्टेशन पर मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त
वाराणसी। कैंट स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। रेलकर्मियों की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूत्रों के मुताबिक, अधेड़ व्यक्ति बुधवार की रात से ही प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ था। जीआरपी के अनुसार शव की शिनाख्त कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया ठंड से मौत की आशंका सामने आ रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।