लंका में संदिग्ध परिस्थिति में गार्ड का मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

DEATH
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के एक मकान में  संदिग्ध परिस्थिति में गैराज में गार्ड की नौकरी करने वाले अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त करवाकर परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के मुताबिक, चौबेपुर के मिश्रपुरा निवासी  राकेश मिश्रा (55) चौकाघाट के एक मोटर गैरेज में गार्ड का काम करते थे। मोटर गैरेज के मालिक का मकान शिवाजी नगर सामने घाट थाना लंका में भी है। मकान मालिक कहीं बाहर गए थे, उस मकान की सुरक्षा के लिए राकेश उनके घर पर थे। 

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने आशंका जताई है कि खाना बनाते समय हार्ट अटैक या फिर गर्मी से मौत हुई होगी। मृतक के हाथ में आटा लगा हुआ था और नाक और मुंह से खून निकला हुआ था। बताया कि मृतक विवाहित है, जिसकी एक बिटिया शिवांगी 13 वर्ष की व एक बेटा शिवांग 10 साल का है। पति के मौत की सूचना पर पत्नी संगीता का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story