वाराणसी : शौचालय में मिला वृद्ध का शव, छानबीन में जुटी पुलिस 

9
WhatsApp Channel Join Now
 वाराणसी। जैतपुरा थाना के अशोक विहार कालोमी स्थित सामुदायिक शौचालय में शुक्रवार की सुबह वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त मिर्जापुर जिले के चुनार थाना हसीपुर निवासी प्रेमचंद (65 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

शुक्रवार की सुबह मोहल्लेवासी सामुदायिक शौचालय की तरफ गए तो वृद्ध का शव पड़ा देखा। लोगों नें तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शुरूआत में सफलता नहीं मिली। काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त हुई। पुलिस परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story