मिर्जामुराद में सरे राह मिला बुजुर्ग का शव, शराब पीने से मौत की जताई आशंका
सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने मृतक के जेब में आधार कार्ड का आधार पर वृद्ध की पहचान रोहनिया थाना क्षेत्र के विसोखर गांव निवासी कृष्ण बहादुर (70 वर्ष) के रूप में की है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बुजुर्ग की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद, आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक मदिरापान करने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
मृतक वृद्ध पिडब्लूडी से रिटायर्ड बताया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक वृद्ध कल से घर से निकले थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।