वरुणा नदी में उतराया मिला 25 वर्षीय युवती का शव, नहीं हो पाया शिनाख्त, छानबीन में जुटी पुलिस

ded body
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में रविवार की शाम को वरुणा नदी में तैरता हुआ युवती का शव पुलिस ने बरामद किया। स्थानीय लोगों द्वारा शव को देखा गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने शव को नदी से बाहर निकलवाते हुए लोगों से पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। शव पानी में काफी देर पड़े रहने के कारण पूर्ण रूप से सड़ चुका था। मृतका सूट पहनी थी तथा शरीर पानी में फुल जाने से फट गई थी और दुर्गंध दे रही थी।
 

Share this story