संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 20 वर्षीय युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत सरैया क्षेत्र के मुस्लिमपुरा में सोमवार की दोपहर खंडहर मे एक युवक का शव देख लोग सन्न रह गए। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना पर जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त शादाब (उम्र 20 वर्ष ) पुत्र गुलजार, निवासी मुस्लिमपुरा के तौर पर हुई है। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया नशे की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक नशा कर खंडहर मे सो गया होगा। इसी दौरान ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।