दशाश्वमेध पर तीन घंटे नहीं चलेंगी नावें, हाईअलर्ट रहेगा प्रशासन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम काशी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। इस दौरान घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वहीं सुरक्षा कारणों से दशाश्वमेध घाट से नौका संचालन तीन घंटे तक प्रतिबंधित रहेगा।
पीएम शाम को गंगा आरती में सम्मिलित होंगे। इसके मद्देनजर दशाश्वमेध व शीतला घाट से शाम पांच से रात आठ बजे तक नौकायन पर रोक रहेगी। वहीं अस्सी से अहिल्याबाई घाट व मीरघाट से नमो घाट तक नौका संचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।