वाराणसी में गंगा में नावों का संचालन शुरू, अभी नहीं चलेंगी छोटी नावें
वाराणसी। गंगा के जलस्तर में गिरावट आ रही है। ऐसे में गंगा में नौका संचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी छोटी नावों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इससे नाविक समाज में खुशी का माहौल है।
जल पुलिस और नाविकों के बीच मीटिंग हुई। इसमें गंगा के जलस्तर में गिरावट को देखते हुए नौकायन का निर्णय लिया गया। जल पुलिस ने कुछ शर्तों के साथ गंगा में नौका संचालन की छूट दे दी है।
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि फिलहाल गंगा में बड़े मोटरबोट और बजड़े के संचालन की अनुमति दी गई है। सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक नाविक गंगा में नौका संचालन कर सकेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।