BLW के नवीन कुमार राय बने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे पुरुष टीम के ऑब्जर्वर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के कार्यालय अधीक्षक नवीन कुमार राय को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे पुरुष टीम के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी 2026 तक सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।

अनुभव और दक्षता का मिला सम्मान
नवीन कुमार राय का चयन वॉलीबॉल के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक अनुभव, तकनीकी दक्षता, निष्ठा और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण माना जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर बरेका परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी और दायित्व के सफल निर्वहन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। वर्तमान में वे बरेका, वाराणसी में कार्यरत हैं और खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में निरंतर स्वयं को अद्यतन करते रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और रेफरी का अनुभव
नवीन कुमार राय ने FIVB (स्विट्ज़रलैंड) से अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कोर्स (लेवल-1), तकनीकी सेमिनार (सेटर एवं मिडिल प्लेयर) तथा बीच वॉलीबॉल कोचिंग सहित कई प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है। इसके साथ ही वे उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के राज्य स्तरीय रेफरी भी हैं।

कोच के रूप में उल्लेखनीय उपलब्धियां
कोच के रूप में नवीन कुमार राय का रिकॉर्ड अत्यंत प्रभावशाली रहा है। वर्ष 2015 में आयोजित 63वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उन्होंने भारतीय रेलवे पुरुष टीम को कोचिंग देते हुए टीम को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसी वर्ष फेडरेशन कप में टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 2016, 2018 और 2022 की विभिन्न सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुरुष टीम के कोच के रूप में भी सराहनीय योगदान दिया।

बरेका की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में भूमिका
वर्ष 2015 से निरंतर वे बरेका की वॉलीबॉल टीम के कोच के रूप में खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं और उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनका अनुशासन, प्रतिबद्धता और खेल के प्रति समर्पण बरेका के खेल वातावरण को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बरेका परिवार को नवीन कुमार राय की इस उपलब्धि पर गर्व है और उनके चयन को संगठन के लिए सम्मान की बात माना जा रहा है।

Share this story