रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में शिविर का आयोजन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना केंद्रीय चिकित्‍सालय में शनिवार को स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के दिशा-निर्देशन और प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्‍व में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। मुकेश कुमार सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पहले रक्तदान कर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 


डा. देवेश कुमार ने बताया कि रक्‍तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है, क्‍योंकि इसकी सहायता से किसी के जीवन को बचाया जाता है। यह हर्ष का विषय है कि बरेका कर्मचारी व उनके परिवारजन इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। विगत वर्ष अत्‍यधिक जलवायु परिवर्तन के कारण वायरल महामारी में रोगियों के लिए काफी संख्‍या में रक्‍त चढ़ाने की आवश्‍यकता पड़ी थी। इससे सबक लेते हुए हमें भविष्‍य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। रक्‍तदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। डा. देवेश कुमार ने स्‍वयं रक्‍तदान कर कर्मचारियों को इसके लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बरेका चिकित्‍सालय के वरिष्‍ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डा. एसके मौर्या ने स्‍वयं रक्‍तदान करते हुए उपस्थित जनों की शंकाओं का भी समाधान किया। ताकि अधिक से अधिक लोग इस सेवा के लिए प्रेरित होकर रक्‍तदान कर सकें। बीएचयू की सहायक प्रोफेसर डा. पूनम सिंह खरवार ने स्‍वयं रक्‍तदान किया। बताया कि बीएचयू में बीएड व एमएड कर रहे विद्यार्थियों को वे स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा कक्षा में भी रक्‍तदान का महत्‍व बताया। 

नले
शिविर में मुख्‍य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, प्रमुख मुख्‍य इंजीनियर विनोद बम्‍पाल, उप मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर, स्‍पेयर महेश प्रताप सिंह, वरिष्‍ठ आ.सं. प्रबंधक नितेश कुमार शर्मा, उप मुख्‍य इंजीनियर साकेत, आई.टी. प्रोग्रामर अमित सिकंदर, सहायक सामग्री प्रबंधक आनन्‍द वार्षनेय तथा प्रोटोकाल अधिकारी मारकण्‍डेय मिश्रा ने रक्‍तदान करते हुए अपने विभाग के कर्मचारी व सिविल डिफेंस के सदस्‍यों को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्‍त बरेका कर्मचारी उमेश श्रीवास्तव ने 30 बार रक्तदान कर उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। वहीं अनूप सिंह सेफ्टी ऑफिसर, सदस्य कर्मचारी परिषद धर्मेन्‍द्र कुमार सिंह, अमित कुमार, एलके बिस्‍वल, लोकपति शुक्‍ला, अरूण कुमार मौर्या,तपन मण्डल ,प्रशांतो कुमार, संजय कुमार, दुर्गेश नन्‍दन श्रीवास्‍तव, विजय कुमार दूबे, श्री अंशुमान घोष के अतिरिक्‍त अन्‍य व्‍यक्तियों व पैरामेडिकल कर्मियों ने इस स्‍वैच्‍छिक रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदान किया। 

बरेका चिकित्‍सालय के मेडिकल टीम के अलावा शिव प्रसाद गुप्‍ता, मंडलीय जिला चिकित्‍सालय की मेडिकल टीम डा. संजीव सिंह मेडिकल ऑफिसर, जितेन्‍द्र पाल फार्मासिस्‍ट, रमेश कुमार सिंह लैब टेक्‍नी., नीता पाल लैब टेक्‍नी., विकास कुमार काउंसलर, अभिषेक सिंह लैब सहायक, अंजूलता लैब सहायक, राजबलि पाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम में जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के साथ कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकान्त व अन्य सदस्य नवीन सिन्हा, संतोष कु. यादव, मनीष सिंह व अमित कुमार उपस्थित रहकर रक्तदान कर रहें लोगों का हौसला आफजाई किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story