‘रक्तदान, पूजा अनुष्ठान, पौधरोपण...’ विधायक नीलकंठ के 54वें जन्मदिन पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम, दक्षिणी विधानसभा में हर्षोल्लास से मना पूर्व मंत्री का जन्मदिवस

nilkanth tiwari
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी I शहर दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी के 54वें जन्मदिवस के अवसर पर समर्थकों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें रक्तदान, पौधरोपण, बाबा विश्वनाथ को खीर का भोग और प्रसाद वितरण किया गया। दक्षिणी विधानसभा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। 

विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहाँ सभी ने हर्षोल्लास से रक्तदान कियाI उक्त शिविर में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महामंत्री जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, अशोक कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए I 

nilkanth tiwari

इसी क्रम में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में 54 लीटर खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया I नेहरु मार्केट में रोशन गुजराती, मनोज यादव आदि ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में 54 पौधरोपण किया I बनारस की ख्याति प्राप्त संस्था सुबह-ए-बनारस ने विशेष अनुष्ठान कर विधायक के लम्बे उम्र की कामना की I 

nilkanth tiwari

संस्था के सदस्य डा० वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने व्याख्यान में विधायक नीलकंठ तिवारी के के कार्यों की प्रशंसा कीI दुर्गाकुंड क्षेत्र में रत्नदेव सिंह ने 54 ब्राह्मणों से मंत्रोचार-अभिषेक करवाया I श्री काशी अन्नपूर्णा मंदिर के 54 बटुकों ने भी विधायक के उत्तम स्वास्थ्य के लिए पूजन किया I श्री साक्षी विनायक मंदिर के महंत रमेश तिवारी ने विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष श्रृंगार का आयोजन किया तथा भक्तों में प्रसाद वितरित किया I 

nilkanth tiwari

नई सड़क क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को कॉपी-पेन वितरित किया I आरा मठ के महंत ने विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर रुद्राभिषेक किया I लाट भैरव मंदिर में हवन -पूजन कर भंडारे का आयोजन हुआ I इसके अलावा अन्य प्रमुख मंदिरों में हवन,पूजन, सुंदरकांड, अभिषेक आदि का आयोजन किया गया I  सभी कार्यकर्ताओ ने प्रमुख चौराहों पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रीकरण कर केक काटकर तथा लड्डू आदि बांटकर विधायक का जन्मदिन मनाया I सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता , नलिन नयन मिश्र तथा संदीप चौरसिया की विशेष भूमिका रही I
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story