सीर गोवर्धनपुर में मुलायम सिंह यादव के जयंती के अवसर पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन
वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर संत रविदास स्कूल के पास नेताजी मुलायम सिंह यादव के जयंती के अवसर पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के बागी कार्यकर्ता अमन यादव के नेतृत्व में 14 लोगों ने रक्तदान किया। जिसका मुख्य उद्देश्य था डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल फीवर इस महामारी के दौर में लोगों को रक्तदान के लिए जागृत करना।
साथ ही माननीय अखिलेश यादव को पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक समाज के गरीब कार्यकर्ताओं की बात सुनने का आग्रह करना। इसके साथ ही बनारस में कार्यकर्ताओं का टिकट बेचने वाले दलालों पर कार्रवाई करना। आलोक यादव, राजन यादव, गिरिराज सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य लाल बहादुर यादव, सुनील सुभाष यादव, अमन यादव, रविदास, रोहित यादव, विशाल यादव, तमाम साथियों ने नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया।
अमन यादव ने कहा कि आज सीर गोवर्धनपुर विद्यालय के पास हम लोगों द्वारा धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्म जयंती मनाया जा रहा है। जयंती पर लगभग 30 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान करने के लिए धीरे-धीरे लोग रक्त वाहन के पास पहुंच रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू रोग हो रहा है। इसके बावजूद भी लोग रक्तदान करने पहुंच रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।