मांस मदिरा मुक्त काशी के लिए अनोखा प्रयास, आंख पर पट्टी बांध जादूगर ने चलाया बाइक

maans mandira mukt kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महादेव की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अनोखे जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। देश के तीन नामचीन जादूगरों ने आंख पर पट्टी बांधकर काशी से अयोध्या तक के बाइक यात्रा पर निकले और केन्द्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से काशी में मांस मदिरा के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। जादूगर मारुति,रामकृष्णा और जितेन्द्र बाइक से अयोध्या के लिए शुक्रवार को दोपहर रवाना हो गए। आगमन सामाजिक संस्था और ब्रह्म सेना के बैनर तले यह यात्रा निकाली गई।

maans mandira mukt kashi

धर्म सम्राट स्वामी कालपात्री जी महाराज के कर्मस्थली धर्म संघ सेवा मंडल से यह अनोखी यात्रा शुरू हुई। धर्म संघ के सचिव जगजीतन पांडेय और अभियान के नेतृत्वकर्ता एवं आगमन संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ओझा ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।इस दौरान जन जन की यही पुकार मांस मदिरा मुक्त हो बाबा धाम के नारे गूंजते रहे।

maans mandira mukt kashi

बताते चलें कि इस पूरे यात्रा के दौरान यह तीनों जादूगर वाराणसी सहित,जौनपुर, सुल्तानपुर सहित पूरे मार्ग में पम्पलेट और पोस्टर के जरिए लोगों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे और इस मांग के समर्थन में जन सहयोग जुटाएंगे।

maans mandira mukt kashi

अभियान के संयोजक डॉ० संतोष ओझा ने बताया कि जिस तरह योगी सरकार ने अयोध्या के 84 कोशी क्षेत्र में शराब और मांस के बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है उसी तरह काशी के पंचकोशी क्षेत्र में भी इसकी बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। इसी उद्देश्य से काशी से अयोध्या तक कि यह यात्रा निकाली गई है।

इस यात्रा के शुरुआत के दौरान जगजीतन पाण्डेय, डॉ संतोष ओझा, हरिकृष्ण प्रेमी, राहुल गुप्ता, सुनील शुक्ला, सोनू मिश्रा अर्जुन शेट्टी, श्यामधर शास्त्री, अजय शर्मा, दयानन्द, कमलेश, हरिनाथ, श्रवण सहित अन्य लोग शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story