रामलला के प्राण प्रतिष्ठित होने पर 450 गरीबों को बंटा कंबल, खिले चेहरे
वाराणसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठित होने पर रोहनिया विधानसभा अंतर्गत सुजाबाद वार्ड के एक लॉन में रिन्यू संस्था के ओर से 450 गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने गरीबों को कंबल ओढ़ाया।
राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि संस्था के ओर से किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। इससे काफी हद तक गरीबों को ठंड से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में संदीप चौरसिया, भाजपा जिला मंत्री रौनी वर्मा, शिवानंद राय, पार्षद शांति देवी, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, श्रीप्रकाश पटेल, लोचन विश्वकर्मा, अवधेश पटेल समेत कई आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।