BJP के वोटर चेतना महाअभियान पर आजमगढ़ में होगा महामंथन, बनेगी रणनीति
वाराणसी। भाजपा के वोटर चेतना महाअभियान को और प्रभावी बनाने के लिए 21 नवंबर को आजमगढ़ में काशी एवम गोरखपुर क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक होगी। इसमें वोटर चेतना अभियान की समीक्षा की जाएगी। बैठक में काशी और गोरखपुर के समस्त पदाधिकारी,कार्यसमिति के सदस्य,सभी मोर्चों के क्षेत्रीय अध्यक्ष व महामंत्री,सभी सांसद, विधायक एवम एमएलसी, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी, वोटर चेतना महाअभियान के क्षेत्र व जिला संयोजक और लोकसभा के विस्तारक प्रमुख रूप से भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह रहेंगे।
वाराणसी के रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित मीटिंग में संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर से पार्टी के चल रहे घर-घर जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। इस अभियान को और गति देने और प्रभावी स्वरुप प्रदान करने की दृष्टि से काशी एवम गोरखपुर क्षेत्र की संयुक्त बैठक आजमगढ़ में आयोजित की गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के निर्णयानुसार इसके लिए 25 व 26 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को बूथ स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि काशी, अवध और गोरखपुर क्षेत्र के नगर पंचायत के चेयरमैनो का प्रशिक्षण वर्ग 24 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। इसके लिए कार्यक्रम स्थल का चयन किया जा रहा है। कहा कि 26 नवंबर को होने वाले पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम को हम सभी को मिलकर और प्रभावी बनाना है। बूथ स्तर सहित सभी शक्ति केंद्रों पर अधिक से अधिक संख्या में लोग मन की बात सुनें, इसकी मुक्कम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसके पश्चात कार्यक्रम की फोटो सरल ऐप पर डाउनलोड करना अनिवार्य है। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
संतोष सिंह पटेल, अवधेश गुप्ता, कमलेश कुमार, सुभाष कुशवाहा, संतबख्श सिंह, राकेश शर्मा, डॉ सुदामा पटेल, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, प्रशांत केशरी, विजय गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, गुलाब पासी, अनिल श्रीवास्तव, नंदजी पाण्डेय, राजकुमार जायसवाल, पीयूष यादव, राजकुमार जायसवाल, अवधेश सिंह सारथी, संदीप केसरी, पीयूष वर्धन सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।