बीजेपी के नवनियुक्त MLC हंसराज विश्वकर्मा का बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय पर हुआ भव्य स्वागत
Apr 5, 2023, 20:17 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। बीजेपी के नवनियुक्त एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा का बुधवार को रोहनियां के केसरीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी एमएलसी (BJP MLC) हंसराज विश्वकर्मा विश्वकर्मा के स्वागत के लिए क्षेत्रीय कार्यालय पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान नवागत एमएलसी का स्वागत महिला मोर्चा की पदाधिकारी ने पुष्पवर्षा कर किया। वही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत में ढोल - नगाड़ों के थाप पर झूमते हुए जमकर आतिशबाजी किया।
अभिनंदन समारोह के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नवनियुक्त एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि बीजेपी पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी गई है उस पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी के साथ कर्तव्य व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।
अभिनंदन समारोह में काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक अवधेश सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह,महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय राज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

